पटना, 28 अप्रैल : पटना जिला (Patna District) के पुनपुन थाना अंतर्गत अलाउद्दीन चक गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान एक घर में अचानक आग लगने से उसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के चार बच्चों की मृत्यु हो गयी . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस हादसे में गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है . उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं.
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित MR Pharma कंपनी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं- देखें वीडियो
पुनपुन थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में अलाउद्दीन चक गांव निवासी छोटू पासवान की तीन पुत्रियां डाली (12) राखी (8) एवं आरती (6) तथा चार वर्षीय पुत्र अंकित शामिल हैं . उन्होंने बताया कि यह हादसा आज सुबह करीब नौ बजे उस समय हुआ जब छोटू पासवान अपनी पत्नी के साथ गेंहू काटने खेत पर गए हुए थे