Army Vehicle Plunges into Gorge: सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन; चार जवानों की गई जान
गुरुवार को सिक्किम के पाक्योंग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब जवानों का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के जुलुक की ओर जा रहा था.
गंगटोक: सिक्किम के पाक्योंग जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब जवानों का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के जुलुक की ओर जा रहा था. यह दुखद घटना सिक्किम के प्रसिद्ध सिल्क रूट पर हुई. वाहन अचानक सड़क से फिसल गया और लगभग 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. यह दुर्घटना रेनॉक-रोंगली राज्य राजमार्ग पर दालोपचंद दारा के पास स्थित "वर्टिकल वीर" नामक जगह पर हुई, जिसे स्थानीय लोग सिल्क रूट के नाम से जानते हैं.
इस हादसे में शहीद हुए जवानों की पहचान निम्नलिखित रूप में की गई है:
प्रदीप पटेल - ड्राइवर, मध्य प्रदेश
डब्ल्यू पीटर - कारीगर, मणिपुर
नायक गुरसेव सिंह - हरियाणा
सूबेदार के थंगपंडी - तमिलनाडु
ये सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुरी में तैनात एक यूनिट से जुड़े थे.
सिल्क रूट, जो ऐतिहासिक रूप से व्यापार के लिए महत्वपूर्ण रहा है, आज भी अपने कठिन और खतरनाक रास्तों के लिए जाना जाता है. यह रूट सुंदर लेकिन चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों से गुजरता है, जहां कई जगहों पर सड़कें बेहद संकरी और खतरनाक हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक मौसम बदलने और फिसलन भरी सड़कों की वजह से ऐसे हादसे आम हो जाते हैं.