Nupur Sharma Gets Arms License: नूपुर शर्मा को मिला हथियार का लाइसेंस, पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद जान पर खतरा

दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को शस्त्र लाइसेंस दिया है.

Nupur Sharma (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 12 जनवरी: दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को शस्त्र लाइसेंस दिया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. नूपुर को पिछले साल पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि नूपुर ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और उन्हें खतरों का आकलन तथा उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद यह (लाइसेंस) दिया गया है. 'बिहार के शिक्षा मंत्री की जीभ काटने वाले को 10 करोड़ रुपये दूंगा', रामचरितमानस वाले बयान पर भड़के महंत जगद्गुरु परमहंस

पुलिस ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र साथ में रखने की अनुमति है. नूपुर ने टेलीविजन पर एक बहस के दौरान पैगंबर को लेकर बयान दिया था जिसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए थे. उनके बयान के सिलसिले में देश में कई स्थानों पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयीं.

पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान के बाद कुछ मुस्लिम देशों द्वारा विरोध जताये जाने के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था, वहीं दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था.

दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जून में नूपुर और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की थी. उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\