पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती, राजनेताओं समेत आम लोग कर रहे हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Photo Credits: Twitter)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मनमोहन सिंह को बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद आज शाम सवा छह बजे दिल्ली स्थित एम्स में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से उन्हें हल्का बुखार था, जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद मनप्रीत सिंह बादल, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शीगिल समेत अन्य लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री के जल्द ठीक होने की कामना की है.

मनप्रीत सिंह बादल ने किया ट्वीट

देखें ट्वीट्स-