Former President of India Pranab Mukherjee Tests Positive for COVID-19: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 22 लाख के पार चली गई है. देश के कई अभिनेता सहित नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसी बीच खबर है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मुखर्जी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 22 लाख के पार चली गई है. देश के कई अभिनेता सहित नेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसी बीच खबर है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President of India Pranab Mukherjee ) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. मुखर्जी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए है. मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वो सभी अपना टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.
यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा- महात्मा गांधी ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन कभी नहीं स्वीकारा
उल्लेखनीय है कि प्रणब मुखर्जी की 84 वर्ष के है. प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति पद पर रहे हैं. साथ ही वर्ष 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित अन्य कुछ मंत्री भी कोविड-19 की चपेट में आए हैं.