हीरा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस कांस्टेबल निलंबित, मंत्री का पूर्व पीए गिरफ्तार
एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों को शनिवार को एक हीरा कारोबारी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.....
मुंबई: एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों को शनिवार को एक हीरा कारोबारी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया. व्यापारी का शव लापता होने के 10 दिन बाद पड़ोसी रायगढ़ (Raigad) जिले से बरामद किया गया था. उपनगरीय घाटकोपर (Ghatkopar) में महालक्ष्मी सोसाइटी (Mahalaxmi Socity) में रहने वाले व्यापारी राजेश्वर उडानी (Rajeshwar Udani) 28 नवंबर को लापता हो गए थे. उनका क्षत-विक्षत शव रायगढ़ जिले के पनवेल में शुक्रवार को बरामद किया गया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बेटी की निर्दयता से पीटे जाने से गुस्साए ससुर ने दामाद का पीट-पीटकर की हत्या
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान सचिन पवार और दिनेश पवार (Dinesh Pawar) के रूप में की गई है. सचिन पवार (Sachin Pawar) महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक मंत्री का पूर्व निजी सहायक है जबकि दिनेश पवार निलंबित पुलिस कांस्टेबल है. उसे बलात्कार के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था.