गडकरी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तारीफ की, कहा- वे कई पुरुष नेताओं से थीं आगे
उन्होंने इंदिरा गांधी के बारे में कहा है कि हमारे देश को इंदिरा गांधी जैसे सक्षम नेता मिली, जो कई पुरुष नेता से आगे थी. उन्हें कभी आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ी
मुंबई: तीन राज्यों में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद जहां नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर वे लोगों की सुर्खियां बटोर रहें हैं. वहीं गडकरी अपने बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहतें हैं. अभी कुछ दिन पहले की बात है. उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू का तारीफ किया था. वहीं अब उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) की तारीफ किया है. उन्होंने इंदिरा गांधी के बारे में कहा है कि हमारे देश को इंदिरा गांधी जैसे सक्षम नेता मिली, जो कई पुरुष नेता से आगे थी. उन्हें कभी आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ी.'' उन्होंने यह बयान नागपुर में आयोजित के कार्यक्रम के दौरान दिया.
वहीं आगे उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए और वह इसका विरोध नहीं करेंगे. लेकिन, कोई भी शख्स जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर ऊंचाई हासिल नहीं कर सकता. यह सिर्फ ज्ञान के आधार पर ही हासिल किया जा सकता है. बता दें कि गडकरी लगातार राजनीतिक इतिहास, नौकरशाही, नेतृत्व, बेरोजगारी और आरक्षण जैसे मसलों पर खुलकर राय रख रहे हैं. यह भी पढ़े: नितिन गडकरी बोले- बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या, हर किसी को नहीं मिल सकती नौकरी
नेहरू के बारे में क्या कहा था
बात दें कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू का तारीफ करते हुए कहा था कि ''जवाहरलाल नेहरू अक्सर कहा करते थे कि इंडिया इज नॉट ए नेशन, इट इज ए पॉपुलेशन (भारत एक देश नहीं बल्कि एक पूरी आबादी है). दूसरी बात कहते थे इस देश का हर व्यक्ति एक प्रश्न है, एक समस्या है. उनकी ये बात मुझे बहुत पसंद है. मैं इतना तो कर सकता हूं कि मैं देश के सामने समस्या नहीं रहूंगा तो भी आधे प्रश्न सुलझ जाएंगे. मेरे से किसी ने अन्याय किया होगा लेकिन मैं उसके साथ अन्याय नहीं करूंगा.'' यह भी पढ़े: बीजेपी के बड़े नेता का बयान- पार्टी को बचाना है तो नितिन गडकरी को बनाया जाए डिप्टी पीएम, शिवराज को दें अध्यक्ष पद की कमान
बता दें कि नितिन गडकरी इसके पहले देश के युवकों के नौकरी को लेकर एक बयान दिया था. उनका कहना था कि जब देश भर में तेजी से नौकरियां घट रही हैं तो ऐसी स्थिति में क्या आरक्षण देने से नौकरी मिल जाएगी. उनके इस बयान का पूरे देश में काफी विरोध हुआ था. ज्ञात हो कि गडकरी भले ही इंदिरा गांधी की तारीफ कर रहें हो लेकिन उनकी पार्टीं लगातार इंदिरा गांधी और उनके परिवार का विरोध कर रही है.