Bharat Ratna: पूर्व PM चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और डॉ स्वामीनाथन को मिलेगा 'भारत रत्न' सम्मान, पीएम मोदी ने की घोषणा

केंद्र की मोदी सरकार ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी.

(Photo Credits PTI)

Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao, Dr Swaminathan to Get Bharat Ratna: केंद्र की मोदी सरकार ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी.  प्रधानमंत्री ने  पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह  के बारे में लिखा कि, हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है.

वहीं आगे प्रधानमंत्री ने लिखा उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है. यह भी पढ़े: LK Advani To Get Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न घोषित करने पर बोली बेटी प्रतिभा आडवाणी, ‘दादा बहुत खुश हैं…’

Tweet:

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधान मंत्री पीवी नरसिम्हा राव के बारे में लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधान मंत्री पीवी नरसिम्हा राव गरू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में, नरसिम्हा राव गारू ने विभिन्न क्षमताओं में बड़े पैमाने पर भारत की सेवा की.उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक संसद और विधानसभा सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है. वहीं आगे लिखा कि उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने, देश की समृद्धि और विकास के लिए एक ठोस नींव रखने में सहायक था.

Tweet:

Tweet:

बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी भी कुछ इसी तरह से देने के बाद बधाई दी थी.

Share Now

\