हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar) की पत्नी संतोष शैलजा (Santosh Shailaja) का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार तड़के निधन हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

शिमला, 29 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar) की पत्नी संतोष शैलजा (Santosh Shailaja) का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार तड़के निधन हो गया. शैलजा का राज्य के कांगड़ा जिले के टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (Rajendra Prasad Government Medical College) में उपचार चल रहा था. मंत्री ने फेसबुक पोस्ट (Facebook post) के जरिए इसकी जानकारी दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजन को यह अपूरणीय क्षति सहने की ताकत देने की प्रार्थना की.

शैलजा कुछ दिन पहले संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुमार को संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद शनिवार को टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार के चार अन्य सदस्य, उनका निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और चालक भी संक्रमित पाए गए हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases: झारखंड में COVID-19 के 122 नए मामले आए सामने, एक मरीज की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनका और उनके परिवार का हाल-चाल जानने के लिए रविवार को उनसे बात की थी.

Share Now

\