कोरोना वायरस से 1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी महेंद्र यादव की मौत, LNJP में चल रहा था इलाज
मंडोली जेल में बंद पूर्व विधायक महेंद्र यादव को पेट में दर्द के कारण दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका टेस्ट करवाया गया तो उनका कोरोना पोर्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद महेंद्र को महेंद्र यादव को लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona epidemic) महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा मामले देश की राजधानी दिल्ली में पाए जा रहे हैं. हालांकि इस महामारी को रोकने को लेकर भारत सरकार के साथ ही केजरीवाल सरकार भी हर संभव कोशिश कर रही है. ताकि इस महामारी को दिल्ली में रोका जा सके. लेकिन दिल्ली में देखा जा रहा है कि हर दिन के अपेक्षा दिल्ली में कोरोना के मामले बह्दते ही जा रहे हैं और लोगों की जान भी जा रही है. दिल्ली से ही खबर है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी पूर्व विधायक महेंद्र यादव कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका दिल्ली के LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मंडोली जेल में बंद पूर्व विधायक महेंद्र यादव को पेट में दर्द के कारण दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका टेस्ट करवाया गया तो उनका कोरोना पोर्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद महेंद्र को महेंद्र यादव को लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई.
बता दें कि सिख विरोधी दंगों के दोषी पूर्व विधायक महेंद्र यादव तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे. जो इस जेल में अब तक 53 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें 31 कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं.