पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश एम्स में भर्ती
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए. शुक्रवार को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऐहतियात बरतने की सलाह दी है. खंडूड़ी बीते दिन कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के साथ ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए थे. बीते दिन भुवन चंद्र खंडूड़ी को कार्डियक की समस्या बताई जा रही थी.
देहरादून, 19 अगस्त: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए. शुक्रवार को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऐहतियात बरतने की सलाह दी है. खंडूड़ी बीते दिन कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के साथ ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए थे. बीते दिन भुवन चंद्र खंडूड़ी को कार्डियक की समस्या बताई जा रही थी. यह भी पढ़ें: कोशिकाओं में SARS-COV-2 के प्रवेश को रोकने और उसे निष्क्रिय करने के लिए वैज्ञानिकों ने की एक नई खोज
इसलिए तबीयत खराब होने के कारण उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था.जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी उनका हालचाल जानने पहुंचे.
खंडूरी 88 साल के हैं. बढ़ती उम्र के चलते उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें रहती हैं. लिहाजा इन्हीं समस्याओं को लेकर वो एम्स अस्पताल पहुंचे हैं. वहां चिकित्सकों की टीम उन्हें देख रही है.अब कोरोना संक्रमण का पता चलने पर उनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है.