Rahul Gandhi Flying Kiss Row: फ्लाइंग किस मामले में मध्य प्रदेश की महिला आईएएस अफसर का तंज
IAS Shail Bala Martin Photo Credits: Twitter

भोपाल, 10 अगस्त: लोकसभा में राहुल गांधी के कथित फ्लाइंग किस मामले पर भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की इस मामले पर मध्य प्रदेश की महिला आईएएस अधिकारी शैल बाला मार्टिन ने मणिपुर की महिलाओं की वेदना का जिक्र किया है, साथ ही महिला सांसदों पर तंज कसा है. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Flying Kiss Row: राहुल के 'फ्लाइंग किस' पर बोलीं स्मृति ईरानी, गांधी खानदान के संस्कार में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार

आईएएस मार्टिन ने भाजपा की महिला सांसदों द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे गए पत्र की प्रति साझा करते हुए ट्वीट किया उन्होंने लिखा - जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा ? आईएएस अफसर के ट्वीट को मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार से जोड़कर देखा जा रहा है.

उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और देशभर में उसकी आलोचना भी हुई थी

बता दें कि बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा महिला सांसदों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया था बाद में इन सांसदों ने सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी सौंपा था.