देशभर में आफत की बारिश: बाढ़ से बेहाल असम-बिहार, भारी हैं अगले 48 घंटे

असम में लगातार बारिश के चलते हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश के 25 जिलों में 14 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बारिश और बाढ़ के चलते राज्य में सात लोग जान गवां चुके हैं. बिहार में शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया और किशनगंज के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

बाढ़ से बेहाल असम-बिहार (Photo Credits- Twitter)

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है. कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. नदियां उफान पर खतरे के निशान को पार कर बह रही हैं. नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण असम और बिहार के कई इलाके जलमग्न हो गए है. असम में लगातार बारिश के चलते हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश के 25 जिलों में 14 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. बारिश और बाढ़ के चलते राज्य में सात लोग जान गवां चुके हैं.

वहीं बिहर में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 13 पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों के दौरान, असम और बिहार में भारी बारिश हुई है और अगले 48 घंटों में दोनों राज्यों में भारी बारिश होगी. एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी जोरदार बारिश के कारण के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

यह भी पढ़ें- असम में बाढ़: पानी-पानी हुआ काजीरंगा नेशनल पार्क, उद्यान का 70 फीसदी हिस्सा जलमग्न, ऊंचे इलाकों में पहुंचाए गए जानवर

बिहार में कोसी का कहर 

बिहार के उत्तरी हिस्सों और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. भारी बारिश से कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है. मौसम विभाग ने राज्‍य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

बिहार में शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया और किशनगंज के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. अररिया और पूर्णिया के इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

वहीं नेपाल में नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. शनिवार को कोसी बैराज के 56 में से 41 गेट खोलने पड़े. इससे बिहार में हालात और बिगड़ने की आशंका है. नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से शनिवार शाम तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

असम- अरूणाचल में ब्रह्मपुत्र उफान पर 

असम और अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से ब्रह्मापुत्र समेत कई नदियां उफान पर हैं. इस वजह से प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ की वजह से लगभग 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार से सेना और एनडीआरएफ की टीमें पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं.

Share Now

\