असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, एक लाख से अधिक अब भी प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति में बुधवार को कुछ सुधार हुआ, हालांकि करीब 1.02 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, चार जिलों में बाढ़ से दो और लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
गुवाहाटी, एक जून: असम में बाढ़ की स्थिति में बुधवार को कुछ सुधार हुआ, हालांकि करीब 1.02 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, चार जिलों में बाढ़ से दो और लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ के कारण कछार जिले के कटिगोढ़ और सोनाई में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बुलेटिन के अनुसार बाढ़ के कारण दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है. असम में इस साल बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 38 हो गई है.
एएसडीएमए ने कहा कि कछार, दीमा हसाओ, मोरीगांव और नगांव जिलों में बाढ़ के कारण 1,01,926 लोग अभी भी संकट में हैं.
नगांव जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां 47,200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. इसके बाद मोरीगांव में 40,700 से अधिक लोग और कछार में लगभग 14,000 लोग फंसे हुए हैं.
एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 171 गांव पानी में डूबे हुए हैं और 6,892.42 हेक्टेयर का फसल क्षेत्र बर्बाद हो गया है.
प्रशासन की ओर से चार जिलों में 12 राहत शिविर और वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां वर्तमान में 578 बच्चों सहित 2,560 लोग रह रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)