त्योहारों से पहले अमेजन को टक्कर देने के लिए फ्लिप्कार्ट ने 30 हजार अस्थायी पदों पर की नियुक्तियां
फ्लिप्कार्ट (Photo Credit: Official) (Representational Image)

नई दिल्ली: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को कहा कि उसने त्योहारी बिक्री से पहले आपूर्ति चेन और ऑपरेशन्स के लिए 30,000 अस्थायी पदों पर नियुक्तियां की हैं. त्योहारी मौसम में अपने प्रतिद्वंद्वी अमेजन को कड़ी टक्कर देने के लिए वालमार्ट समर्थित कंपनी ने यह कदम उठाया है. फ्लिपकार्ट ने 10-14 अक्टूबर के बीच अपने बिग बिलियन डे के पांचवें संस्करण से पहले ये नियुक्तियां की है. कंपनी का अनुमान है कि उसके प्लेट से जुड़े विक्रेताओं ने अपने अपने स्तर पर पांच लाख से अधिक लोगों को परोक्ष रूप से नियुक्ति किया है.

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “...हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों को खरीदारी में कोई दिक्कत नहीं हो. हम चाहते हैं कि गतिविधियों के बढ़ने से अर्थव्यवस्था को भी फायदा हो. रोजगार का सृजन करके एवं विक्रेताओं को उनका कारोबार बढ़ाने में मदद करके हम उद्योग एवं अर्थव्यवस्था को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.” यह भी पढ़ें- राफेल डील पर बोले पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, कहा- कांग्रेस पार्टी के लिए यह होगा प्रमुख चुनावी मुद्दा

कंपनी ने कहा है कि उसने देशभर में फैले अपने विभिन्न केंद्रों के लिए ये अस्थायी नियुक्तियां की है.

बाजार अनुसंधान कंपनी रेडशीर की एक रपट के अनुसार इस बार त्योहारों पर विभिन्न आन लाइन मंचों के माध्यम से दो करोड़ लोगों द्वारा तीन अरब डालर की खरीद किए जाने की संभावना है.