फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया, अगस्त में लॉन्च होगा Flipkart होलसेल

भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप ने देश में फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च करने का ऐलान किया है. फ्लिपकार्ट अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च करेगी.

फ्लिप्कार्ट (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ग्रुप ने देश में फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) लॉन्च करने का ऐलान किया है. फ्लिपकार्ट अगस्त में फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च करेगी. फ्लिपकार्ट ग्रुप ने गुरुवार को  ने वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Walmart India Pvt Ltd) में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है, जो कि बेस्ट प्राइस कैश-एंड-कैरी कारोबार का संचालन करती है. कंपनी की नजर देश के 650 अरब डॉलर के B2B रिटेल मार्केट पर है.

वॉलमार्ट इंडिया 28 बेस्ट प्राइस स्टोर्स संचालित करता है और इसके दो फुलफिलमेंट सेंटर्स हैं. फ्लिपकार्ट होलसेल अगस्त में अपना परिचालन शुरू करेगी और किराना और फैशन सेगमेंट में अपनी सेवाएं देगी. नए बिजनेस वर्टिकल की अगुवाई फ्लिपकार्ट के दिग्गज आदर्श मेनन करेंगे. वॉलमार्ट इंडिया के सीईओ समीर अग्रवाल सहज ट्रांजिशन तक कंपनी के साथ बने रहेंगे. यह भी पढ़ें: Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों पर ऑनलाइन बेची जाने वाली वस्तुओं का स्रोत बताना हुआ अनिवार्य. 

फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और हेड - फ्लिपकार्ट के होलसेल आदर्श मेनन ने कहा, 'यह मार्केटप्लेस एक छोर पर सेलर्स और मैन्युफैक्चरर्स और दूसरे छोर पर किरानों और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) को प्रभावी ढंग से जोड़ने जा रहा है.' उन्होंने कहा कि अधिग्रहण से किराना और एमएसएमई की आवश्यकताओं को पूरा करने में क्षमताओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

फ्लिपकार्ट होलसेल एक नया डिजिटल मार्केटप्लेस है, जो भारत में बिजनेस-टू-बिजनेस (बी 2 बी) सेगमेंट को संबोधित करने पर केंद्रित है. भारत में वॉलमार्ट के बिजनेस-टू-बिजनेस सेगमेंट के इस रिवर्स अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट को फूड और ग्रॉसरी सेगमेंट में अपनी पहचान का विस्तार करने और अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

Share Now

\