दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पिछले साल हर दिन पांच महिलाओं का हुआ बलात्कार

राजधानी में बीते साल हर दिन औसतन पांच महिलाओं से बलात्कार और आठ महिलाओं का उत्पीड़न हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी....

(प्रतीकात्मक तस्वीर) Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी में बीते साल हर दिन औसतन पांच महिलाओं से बलात्कार और आठ महिलाओं का उत्पीड़न हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक बीते साल बलात्कार के 2,043 मामले दर्ज किये गए. 2017 में यह संख्या 2,059 जबकि 2016 में 2,065 थी. बीते साल उत्पीड़न के 3,175 मामले सामने आए. 2017 में यह संख्या 3,275 और 2016 में 4,032 थी.

पुलिस ने कहा कि बलात्कार के ज्यादातर मामलों में आरोपी पीड़िता के परिचित निकले. दिल्ली पुलिस के विश्लेषण के मुताबिक बलात्कार के 43 प्रतिशत मामलों में आरोपी या तो दोस्त या पारिवारिक दोस्त निकले. 16.25 प्रतिशत मामलों में पड़ोसी, 2.89 प्रतिशत मामलों में सहकर्मी और 22.86 प्रतिशत मामलों में दूसरे जानकार लोग आरोपी निकले. पुलिस ने कहा कि महज 2.5 प्रतिशत मामलों में ही आरोपी पीड़ित के अपरिचित निकले.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड: CBI की चार्जशीट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, ब्लू फिल्म दिखाकर जबरन किया जाता था लड़कियों से बलात्कार

हालांकि बीते वर्षों के मुकाबले इसमें कमी आई है. दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार से कई अनुरोध किये हैं, जिनमें झुग्गी झोपड़ियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध की ज्यादा घटनाओं वाले इलाकों में जागरुकता और शिक्षा कार्यक्रम चलाने, अंधेरे वाली जगहों पर लाइटें लगाने और विद्यालय में आत्मरक्षा का पाठ्यक्रम शुरू करने जैसे अनुरोध शामिल हैं.

Share Now

\