झारखंड में बड़ा नक्सली हमला: सरायकेला में पुलिस टीम पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, 5 पुलिसकर्मी शहीद

झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सरायकेला जिले में नक्सलियों पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात के बाद नक्सली अपने साथ जवानों के हथियार भी लेकर भाग गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

Jharkhand Naxal Attack: झारखंड (Jharkhand) से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सरायकेला (Saraikela) जिले में नक्सलियों (Naxal Attack) ने पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात के बाद नक्सली अपने साथ जवानों के हथियार भी लेकर भाग गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक तिरूलडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम नक्सलियों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया. जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. जिसमें दो सहायक उप-निरीक्षक और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. वहीं हमले के बाद पुलिस के एक जवान के लापता होने की खबर है.

सरायकेला के जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि यह एक नक्सली हमला हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो नक्सलियों ने गश्त कर लौट रही पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. हालांकि मौके पर किसी नक्सली का शव नहीं मिला है.

उधर, इस हमलें के बाद सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने कहा "सरायकेला में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत को नमन. दुख की इस घड़ी में समस्त झारखण्डवासी शहीदों के परिजनों के साथ हैं. हमारी सरकार नक्सलवाद को करारा जवाब दे रही है, हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी."

Share Now

\