Arunachal Pradesh Missing Youths: चीन में मिले अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 युवक, चीनी सेना ने हॉटलाइन पर की पुष्टी
अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से कथित तौर पर अगवा किए गए पांच युवकों का पता चल गया है. केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरेन रिजिजू ने कहा की सभी लोग चीनी सेना के पास है.
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ऊपरी सुबनसिरी (Subansiri) जिले से कथित तौर पर अगवा किए गए पांच युवकों का पता चल गया है. केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा की सभी लोग चीनी सेना के पास है. फिलहाल उनकी वापसी की कार्रवाई चल रही है. दरअसल भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के समक्ष यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद इन लोगों की जानकारी मिल सकी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के हवाले से बताया कि चीन के पीएलए ने भारतीय सेना के हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. उन्होंने पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनके द्वारा पाए गए हैं. आगे के तौर-तरीकों से उन्हें भारत को सौंपने का काम किया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना ने कथित रूप से पांच लोगों का अपहरण किया, जांच शुरू
बताया जा रहा है की अरुणाचल प्रदेश में शिकार के लिए चीन-भारत सीमा पर स्थित ऊपरी सुबनसिरी जिले के जंगल में गए पांच युवकों को चीनी सेना ने कथित तौर पर किडनैप कर लिया था. उनके परिजनों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जिले के नाचो इलाके में हुई. अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग ईरिंग ने शनिवार को दावा किया था कि चीनी आर्मी ने प्रदेश के पांच लोगों को अगवा कर लिया है.
इस बीच, लापता लोगों के साथ गए दो लोग किसी तरह पीएलए जवानों से बचकर भागने में कामयाब हुए और वापस लौटकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद इलाके में तैनात भारतीय थलसेना की इकाई ने पीएलए की संबद्ध इकाई को कथित अपहरण के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिये हॉटलाइन पर संदेश भेजा था.
अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों के अपहरण की खबर ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय थल सेना ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मद्देनजर 3,400 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है. अरुणाचल प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.