मुंबई में भारी बारिश: जल जमाव के डर से कोलाबा के निचले इलाकों में रहने वाले मछुआरों ने मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से लगाईं गुहार

मुंबई के कोलाबा इलाके रहने वाले मछुवारों को डर है कि मुंबई में पिछले 3 दिन से रही बारिश यदि इसी तरफ से होती रही तो बारिश का पानी उनके घरों में घुस जाएगा. जो उनके लिए परेशानी का सबब हो सकता है. इलसिए वे चाहते है कि स्थानीय प्रशासन उनकी मदद करे. क्योंकि वे निचले इलाके में रहते हैं.

मुंबई में भारी बारिश (Photo Credits ANI)

Mumbai Rains: मुंबई समेत आस-पास के इलाकों में पिछले तीन दिन से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई इलाकों में जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है. इस बीच समुद्र में हाई टाइड आने की वजह से समुद्र के पास रहने वाले लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार एक से दो दिन आगे भी मुंबई में बारिश हो सकता है. मुंबई में पिछले तीन से हो रही भारी बारिश के चलते कोलाबा इलाके में रहने वाले मछुआरों (Fishermen) की चिंता बढ़ा दी है और वे मदद के लिए प्रशासन से गुहार लगाईं है.

मुंबई के कोलाबा (Colaba) इलाके रहने वाले मछुवारों को डर है कि मुंबई में पिछले 3 दिन से रही बारिश यदि इसी तरफ से होती रही तो बारिश का पानी उनके घरों में घुस जाएगा. जो उनके लिए परेशानी का सबब हो सकता है. इलसिए वे चाहते है कि स्थानीय प्रशासन (Local Aministration) उनकी मदद करे. क्योंकि वे निचले इलाके में रहते हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के बीच हाई टाइड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही ठाणे, नवी मुंबई, पालघर इलाकों में शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मुंबई के हिंदी माता, वर्ली, प्रभादेवी, मलाड, आदि इलाकों में जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\