राफेल पर चल रहे सियासी घमासान के बीच जारी हुआ लड़ाकू विमान का FIRST LOOK, देखें VIDEO
राफेल डील पर एक ओर जहां सियासी घमासान मचा हुआ है, वहीं इसी बीच राफेल लड़ाकू विमान का फर्स्ट लुक सामने आया है. राफेल विमान का यह फर्स्ट लुक फ़्रांस के Istre-Le Tube एयरबेस से भारतीय वायु सेना के लिए जारी किया गया है.
नई दिल्ली: राफेल डील पर एक ओर जहां सियासी घमासान मचा हुआ है, वहीं इसी बीच राफेल लड़ाकू विमान का फर्स्ट लुक सामने आया है. राफेल विमान का यह फर्स्ट लुक फ़्रांस के Istre-Le Tube एयरबेस से भारतीय वायु सेना के लिए जारी किया गया है. समाचार एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में राफेल विमान की पहल झलक के साथ-साथ पहली उड़ान भी दिखाई गई है. एयरबेस के रनवे पर खड़े इस विमान में अलग-अलग चीजों की टेस्टिंग हो रही है और इसके बाद फिर यह टेकऑफ करता नजर आता है.
बता दें कि कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर राफेल मामले में कथित घोटाले के आरोप लगाए जाने के बाद से ही यह लड़ाकू विमान देश सहित फ्रांस में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच राफेल डील को लेकर दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने आज कई अहम खुलासे किए हैं. समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी के साथ जुड़ने का फैसला हमारा था. भारतीय एयरफोर्स इस डील का समर्थन इस लिए कर रही है क्योंकि उन्हें फाइटर प्लेन चाहिए.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने राफेल डील से जुड़े दस्तावेज याचिकाकर्ताओं को सौंप दिए हैं. फ्रांस के साथ राफेल विमानों का सौदा कैसे हुए था, केंद्र सरकार ने सोमवार को यह जानकारी भी सार्वजनिक कर दी. सरकार की ओर से विमान खरीदी की प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज याचिककर्ताओं को सौंपे गए. दस्तावेजों में कहा गया है कि सरकार ने राफेल डील 2013 में तय की गई रक्षा खरीद प्रक्रियाओं के तहत की है. केंद्र सरकार ने इसके साथ ही राफेल विमानों की कीमतों के बारे में मांगी गई जानकारी पर अपना जवाब सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया. यह भी पढ़ें- राफेल डील: दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने राहुल गांधी के दावों की खोली पोल, कहा- अंबानी को हमने खुद चुना, बैकफुट पर कांग्रेस