मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी 63 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी एक 63 वर्षीय महिला की डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत हो गई है. ये मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का है जहां जुलाई के अंतिम सप्ताह में एक 63 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई थी. लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि इस महिला के शरीर में कोविड19 का डेल्टा प्लस वेरिएंट मौजूद था. मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से किसी व्यक्ति की मौत का ये पहला मामला जबकि महाराष्ट्र में इसे मिलाकर अब तक कुल दो लोगों की मौत डेल्टा प्लस वेरिएंट से हो चुकी है.

डॉक्टर्स के मुताबिक, इस महिला को फेफड़ों से सम्बंधित बीमारी थी. ये महिला कोरोना वायरस की दोनों वैक्सीन भी ले चुकी थी. लेकिन उसकी मौत कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 65 एक्टिव केस हैं इनमें से अकले 11 मामले सिर्फ मुंबई से हैं.

इस मामले में मुंबई की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. जांच में उसने बताया कि वो पिछले लंबे वक्त से यात्रा पर नहीं गई है. इस महिला को सूखी खांसी, स्वाद न आना, सिरदर्द और बदनदर्द जैसी शिकायतें हो रहीं थीं. यह कोरोना वायरस के आम लक्षणों में से एक हैं. वहीं बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक, ये महिला कोविड19 के दोनों डोज ले चुकी थी.

डॉ. मंगला गोमारे ने बताया कि, हालांकि इस महिला को पहले से ही कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. उसे फेफड़ों से संबंधित समस्या थी और कोविड से पहले वह घर पर ही ऑक्सीजन ट्रीटमेंट ले रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महिला की रिपोर्ट 21 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आई.

डॉक्टर ने बताया, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहा अस्पताल के आईसीयू में तीन दिन तक महिला का इलाज चला लेकिन इलाज के तीसरे दिन उसे दम तोड़ दिया. महिला के 6 करीबी लोगों को भी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

बता दें कि मुंबई में अब तक कुल 7.4 लाख कोरोना मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें से अब तक कुल 15,975 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं राहत की बात यह है कि उत्तरी महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल इलाके में स्थित नंदुरबार दूसरा कोरोना मुक्त जिला बन चुका है.