गुरुग्राम, 5 जनवरी: न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, जिंदल स्टील (Jindal Steel) के कॉरपोरेट ऑफिस में मंगलवार सुबह आग लग गई. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. सेक्टर-44 ऑफिस बिल्डिंग में आग लगने की सूचना कंपनी के गार्ड ने तड़के सुबह 3.24 बजे दी थी. दमकल अधिकारी ने बताया कि 9 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. 7 मंजिला इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए 24 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. इस काम के लिए सेक्टर-29, उद्योग विहार, भीम नगर, डीएलएफ, मारुति और मानेसर फायर स्टेशनों से दमकलकर्मी भेजे गए थे.
विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी में जिस समय आग लगी उस समय ऑफिस में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. लेकिन बड़े पैमाने पर फर्नीचर, कंप्यूटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आग की चपेट में आ गए. क्षति का अब तक पूरा अंदाजा नहीं लगाया गया है.
यह भी पढ़े: गुरुग्राम में हेड कांस्टेबल 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घूस की रकम बरामद.
गुरुग्राम के जिला अग्निशमन अधिकारी ईशम सिंह (Isham Singh Kashyap) कश्यप ने कहा, "आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सौभाग्य से इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. हमें ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट-सर्टके कारण लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि विस्तार से जांच के बाद ही हो पाएगी.
वहीं, इस आग की घटना के बाद जिंदल स्टील एंड पॉवर की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि उनके किसी भी दफ्तर में आग नहीं लगी है. इसके साथ अपने अधिकारी साइड के माध्यम से उन्होंने कहा कि, उनका कोई जिंदल स्टील (Jindal Steel) का कॉरपोरेट ऑफिस गुरुग्राम के सेक्टर-44 में है ही नहीं.