Fire in Bank ATM: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, शॉर्ट सर्किट के चलते एटीएम में लगी भीषण आग

आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको ग्रीन मीडोज के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को फोन करके यह सूचना दी कि सोसाइटी के बाहर आर्केडिया कॉम्प्लेक्स में लगे इंडसैंड बैंक के एटीएम में आग लग गई है और धुआं उठ रहा है.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

ग्रेटर नोएडा, 3 अप्रैल: ग्रेटर नोएडा में एक बैंक के एटीएम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको ग्रीन मीडोज के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस को फोन करके यह सूचना दी कि सोसाइटी के बाहर आर्केडिया कॉम्प्लेक्स में लगे इंडसैंड बैंक के एटीएम में आग लग गई है और धुआं उठ रहा है. यह भी पढ़ें: Fire In Moving Train: केरल में शख्स ने यात्री पर पेट्रोल छिड़क कर चलती ट्रेन में लगाई आग, 8 लोग अस्पताल में भर्ती

इस सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और उसने फायर ब्रिगेड की टीम को भी इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है. प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रही है. बैंक प्रबंधक को सूचना दे दी गई है. कोई जनहानि नहीं हुई है.

Share Now

\