पीएम आवास के करीब शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. यहां सात लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg) पर स्थित प्रधानमंत्री आवास (PM Residence) में आग लगने की सूचना है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशे चल रही है.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. यहां सात लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg) पर स्थित प्रधानमंत्री आवास (PM Residence) के नजदीक आग लगने की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया. अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर  नहीं हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर ट्वीट कर जानकारी दी गई कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से 9, लोक कल्याण मार्ग पर लगी थी. यह आग प्रधानमंत्री के आवासीय या कार्यालय परिसर में नहीं, बल्कि लोक कल्याण मार्ग के एसपीजी रिसेप्शन परिसर में लगी थी. यह एक मामूली आग थी, जिस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में आग लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की करीब नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल आग की वजह इनवर्टर से शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. अभी वृस्तित जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

बता दें कि नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास 12 एकड़ की भूमि में फैली हुई है. यह आवास प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का अधिकारिक आवास है. यहां कुल पांच बंगले हैं.  जो 1990 से भारत के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है. इसमें प्रधानमंत्री का निजी आवासीय क्षेत्र, कार्यगृह, सभागृह एवं अतिथिशाला स्थित हैं.

Share Now

\