Fire Breaks Out in Garib Rath Express Near Sirhind Station: आज सुबह-सुबह एक बड़ी खबर सामने आई. लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में अचानक आग लग गई. यह घटना पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
हुआ क्या था?
ट्रेन सुबह करीब 7:30 बजे सरहिंद स्टेशन से निकली ही थी. थोड़ी ही दूर चलने पर एक डिब्बे से लोगों ने धुआं उठता देखा. धुआं देखते ही कोच में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया.
लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में पंजाब के सरहिंद स्टेशन के करीब ट्रेन में आग लगी, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे#PunjabPolice #Railway @CMOPbIndia pic.twitter.com/7IAhcymKtj
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) October 18, 2025
गनीमत है हमारे रेलमंत्री गरीबों के रथ में नहीं बैठते।
लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के AC कोच में आग लगी। बचाव–राहत कार्य जारी है। #Punjab pic.twitter.com/46LxCN7Wgz
— Sakshi (@ShadowSakshi) October 18, 2025
राहत की बात, सभी सुरक्षित
जैसे ही ट्रेन रुकी, रेलवे कर्मचारी और पुलिस की टीमें फौरन मौके पर पहुंच गईं. सबसे पहले उन्होंने आग वाले डिब्बे में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें दूसरे कोच में शिफ्ट किया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
अमृतसर सहरसा गरीब रथ ट्रेन में बड़ा हादसा टला, पंजाब के सरहिंद के पास ट्रेन के पीछे वाले कोच में आग लगी, फायरब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद#garibrathexpress #indianrailways #sarhind #punjab pic.twitter.com/ahNZPhd7Ev
— Ranu Mishra (@ranumishra_rm) October 18, 2025
अधिकारियों ने बताया कि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी और फायर ब्रिगेड की मदद से उस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. रेलवे की टीमें ट्रैक को क्लियर कर रही हैं और ट्रेन को थोड़ी देर में जांच के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा.













QuickLY