नोएडा के ESIC हॉस्पिटल में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़े अस्पताल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. नोएडा के सेक्टर-24 में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के बेसमेंट से आग की शुरुआत हुई. फिलहाल अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाले का काम चल रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक बड़े हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. नोएडा के सेक्टर-24 में स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल (ESIC Hospital) के बेसमेंट से आग की शुरुआत हुई. फिलहाल हॉस्पिटल के अंदर से मरीजों को बाहर निकाले का काम चल रहा है. पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिशों में जूटा हुआ है. अब तक आग से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईएसआईसी हॉस्पिटल में लगी आग को काबू करने के लिए छह फायर टेंडर मौके पर मौजूद है. मरीजों और अन्य लोगों को सहित लोगों को अस्पताल से निकाला जा रहा है. वहीं करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. फिलहाल आग लगने की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 स्थित सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में आग लगी है. अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सुबह करीब आठ बजे इसकी जानकरी मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दिल्ली: ओकाया की बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग, 13 दमकलकर्मी घायल- बुलाई गई एनडीआरएफ
घटनास्थल की तस्वीरें-
इससे पहले दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना तड़के 2.38 बजे मिली. सुबह लगभग आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया.