LPG explosion In Delhi: दिल्ली के टिग्री इलाके में स्थित जेजे कैंप में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के टिग्री इलाके के जेजे कैंप में सिलेंडर ब्लास्ट (LPG blast) हुआ है. खबरों के अनुसार ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई. जिसके बाद इलाके में अफरा- तरफी का माहौल पैदा होगा. लोगों ने इसकी सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस को देने के साथ ही दमकल विभाग को दी हैं. सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके वारदात पर पहुंची हुई हैं और आग बुझाने का काम जारी हैं.

दिल्ली के तिगड़ी इलाके के जेजे कैंप में सिलेंडर ब्लास्ट (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के टिग्री इलाके में स्थित  जेजे कैंप में सिलेंडर ब्लास्ट (LPG blast) हुआ है. खबरों के अनुसार ब्लास्ट के बाद आग लग गई. जिसके बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. आग पर काबू पाया जा सके लोगों ने इसकी सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस को देने के साथ ही दमकल विभाग को दी हैं. सूचना मिलने के  तुरंत बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके वारदात पर पहुंची हुई हैं और आग बुझाने का काम जारी हैं.

दमकल विभाग के अधिकारी की के अनुसारसिलेंडर फटने से पांच आग में झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. यह भी पढ़े: दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में स्थित गोदाम में लगी भीषण आग, स्थित फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के टिग्री इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट:

खबरों के अनुसार यह हादसा शनिवार शाम को करीब 7 बजे हुआ है. जेजे कैंप इलाके में अचानक से सिलेंडर  ब्लास्ट होने के बाद घर में आग लग गई. न्यूज एजेंसी की तरफ से जो तस्वीर साझा की गई है. उसको देखकर मालूम पड़ता है कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ है वह घर पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है.

 

Share Now

\