Noida Fire Video: नोएडा के फेस 2 स्थित एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में आज भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने 20 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा. फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं.
आग लगने के कारणों का पता नहीं
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, राहत और बचाव कार्य जारी है और किसी तरह के बड़े हादसे से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आग के प्रभाव से आसपास के क्षेत्रों में भी धुआं फैल गया है. यह भी पढ़े: Greater Noida Fire Breaks: सोफा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
नोएडा में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी
फिलहाल मौके पर दमकल की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौजूद हैं. दमकल की तरफ से कोशिश है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके