पटना: बिहार सरकार (Biahr Govt) के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल (PMCH) में मंगलवार दोपहर को आग लग गई. आग लगने के बाद कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद इसकी सूचान अस्पताल की तरफ से आनन-फानन में दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के लोग तुरंत मौके वारदात पर पहुंच आग बुझाने में लग गए. अस्तपाल में इलाज करा रहे लोगों के साथ ही स्टॉफ के लोगों के लिए अच्छी बात रही कि इस आगजनी में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. फिलहाल खबरों की माने तो आग पर काबू पा लिया गया है.
आप देख सकते हैं कि पटना का यही PMCH अस्पताल है. जिस अस्पताल में आग लगी थी. आग काफी विकराल थी. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसमान में काफी तेजी के साथ धुआं निकल रहा है और चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. यह भी पढ़े: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 इलाके में स्थित IELTS इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर
Incidence of fire is being reported from Central Casualty and emergency services building of PMCH , Patna. Pray for everyone's safety down there.@rashmisharma917 @mangalpandeybjp @rsprasad @adishanks @ZeeBiharNews pic.twitter.com/fgGG7lrVIU
— Anmol Singh (@anmolsingh745) April 21, 2020
आग लगने के बारे में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. लेकिन अस्पताल की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. आग के बारे में बाताया जा रहा है कि आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपरी तल पर लगी थी. आग लगने के बाद सुरक्षा के लिहाज से 100 मरीजों को वहां से हटाया गया था. इस समय के जानकारी है इसके अनुसार अब वापस उन्हें उनके वार्ड में ले जाया जा रहा है.