उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 63 (Noida Sector 63) में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक खिलौना बनाने वाली कंपनी (Toy Manufacturing Factory) में अचानक से आग लग (Fire Breaks) गई. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हो गई है. जहां अब भी आग को बुझाने का काम किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से जो लोग आसपास में थे उन्हें दूर हटा दिया गया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, यह भी पता नहीं चल पाया है कि अचानक कैसे खिलौने की कंपनी में आग लगी और इतनी भीषण हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 16 गाड़ियां पहुंचीं हैं. इससे पहले सुबह सेक्टर आठ में स्थित मारूति कंपनी के शोरुम में आग लग गई थी. सेक्टर 63 में न्यूक्राफ्ट इंपैक्ट नाम से लकड़ी का खिलौना और अन्य सामान बनाने की कंपनी है. कंपनी में दोपहर को भयंकर आग लग गई.उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 16 गाड़ियां पहुंची.
ANI का ट्वीट:-
Fire breaks out at a toy manufacturing factory in Noida's Sector 63; fire fighting operation underway pic.twitter.com/lebxdekJ03
— ANI UP (@ANINewsUP) August 26, 2020
इस आग में करोड़ों रुपए का माल जलने का अंदेशा है. उन्होंने बताया कि आग ने काफी भयावह रूप धारण कर लिया है. उसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इससे पहले सेक्टर 8 स्थित शोरूम में सुबह आग लग गई थी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. ( भाषा इनपुट)