शरजील इमाम के समर्थन में नारे, मुंबई पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला समेत 50 अन्य के खिलाफ दर्ज किया देशद्रोह का मामला

पिछले सप्ताह यहां आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू कार्यक्रम में जेएनयू छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के समर्थन में कथित रूप से ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाने को लेकर मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया

शरजील इमाम (Photo Credits: ANI)

मुम्बई: पिछले सप्ताह यहां आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) कार्यक्रम में जेएनयू छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam)  के समर्थन में कथित रूप से ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लगाने को लेकर मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया. पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने बताया कि चूड़ावाला के अलावा 50 अन्य पर भी भारतीय दंड संहिता की धारा-- 124 ए (देशद्रोह), 153 बी (राष्ट्रीय अखंडता के प्रति पूर्वाग्रहपूर्ण बयान), 505 (लोगों को उकसाने के लिए दिया गया बयान), 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चूड़ावाला और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हम आगे की जांच के सिलसिले में उन्हें (आजाद मैदान) थाने बुलायेंगे.आजाद मैदान थाने ने यह मामला दर्ज किया है, इससे पहले सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो सामने आया था जिसमें चूड़ावाला एक फरवरी को एलजीबीटीक्यू कार्यक्रम में कथित रूप से नारे लगाते दिखे थे. यह भी पढ़े:दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, कट्टर है शरजील इमाम, भारत को बनाना चाहता है इस्लामिक देश!

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दो फरवरी को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी. गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर इमाम को बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था,

Share Now

\