FIR Against Avinash Jadhav: MNS के ठाणे प्रेसिडेंट अविनाश जाधव की बढ़ी मुश्किलें, 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ठाणे अध्यक्ष अविनाश जाधव की मुश्किलें बढ़ने वाली है. ज्वेलरी शॉप के मालिक से उनके खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. अविनाश जाधव के खिलाफ यह केस मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.
FIR Against Avinash Jadhav: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ठाणे अध्यक्ष अविनाश जाधव की मुश्किलें बढ़ने वाली है. मुंबई में रहने वाले ज्वेलरी शॉप के मालिक शैलेश कांतिलाल जैन ने उनके खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है. यह केस मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. पुलिस मामले के एफआईआर दर्ज करने के बादजांच पदाताल्मे जूट गई है.
पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक वैभव ठक्कर नाम के कारोबारी से लेनदेन का विवाद था. उसी संदर्भ में शैलेश कांतिलाल जैन मुंबई में शैलेश कांतिलाल जैन के ऑफिस पहुंचे थे. जहां वे अपने ड्राइवर और बॉडीगार्ड और कुछ अन्य लोगों के साथ उसके दफ्तर में घुसे और शैलेश कांतिलाल जैन के बेटे के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी दी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. यह भी पढ़े: Dahi Handi 2021: सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर दही हांडी फोड़ने पर राजनीति गरमाई, MNS उपाध्यक्ष अखिल चित्रे के खिलाफ केस दर्ज
इन धाराओं में पुलिस ने FIR दर्ज:
पुलिस ने मामले में अविनाश जाधव और वैभव ठक्कर के खिलाफ धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए व्यक्ति को चोट के डर में डालना), 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 147 (दंगा करने का अपराध करना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 120-बी (आपराधिक) के तहत एफआईआर दर्ज की है