Fight in Marriage Ceremony: ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह में हुए झगड़े में चली गोली, दुल्हन के भाई की मौत
Shot Dead (Photo Credit: IANS)

ग्रेटर नोएडा, 10 मई: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके के हैबतपुर गांव में बीती रात एक शादी समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग हुई और बाद में किसी बात को लेकर हुए झगड़े में चली गोली से दुल्हन के नाबालिग भाई की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बिसरख कोतवाली क्षेत्र के पुराना हैबतपुर गांव में शादी समारोह में हुए झगड़े में हुई फायरिंग के दौरान गोली लगने से किशोर तविस यादव (16 वर्ष) की मौत हो गई. घटना युवती की शादी होने के बाद सुबह पांच बजे विदाई के दौरान हुई. यह भी पढ़ें: UP Shocker: सहारनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना, 55 वर्षीय व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

जांच पड़ताल में पता चला है कि बीती रात तविस यादव की बहन शीतल की शादी पुराना हैबतपुर डीएफ पैलेस मैरेज होम में थी. उसी दौरान किशोर के मामा छोटे लाल से धर्मेंद्र निवासी पृथला का झगड़ा हो गया था. तविस ने बीच-बचाव किया तभी कुछ देर बाद घर जाने पर धर्मेन्द्र द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान तविस यादव को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है. पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा। घटना में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया जाएगा.