Full-Time Stealing! नोएडा की महिला इंजीनियर ने बेंगलुरु में 24 लैपटॉप चुराए, नौकरी छोड़ चोरी पर किया पूरा फोकस

बेंगलुरु के HAL पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने नोएडा की रहने वाली 26 साल की जस्सी अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. जस्सी पर आरोप है कि उसने बेंगलुरु में रहते हुए पेइंग गेस्ट (PG) के कमरों और सॉफ्टवेयर कंपनियों से 24 लैपटॉप चोरी किए. चोरी किए गए लैपटॉपों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, एक पीजी के रहने वाले ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि जस्सी B.Tech ग्रेजुएट हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक निजी बैंक में काम किया था और कुछ दिनों के लिए पीजी में रहीं.

पुलिस का कहना है कि जस्सी दूसरे पीजी के रहने वालों के स्नैक या चाय के ब्रेक पर निकलने का इंतजार करती थीं. फिर उनके कमरों में घुसकर लैपटॉप और अन्य सामान चुरा लेती थीं. चोरी का सामान वो अपने होमटाऊन की ब्लैक मार्केट में बेचती थीं. बेंगलुरु वापस आकर वो किसी दूसरे पीजी में रहने लगती थीं. पुलिस के अनुसार, जस्सी ने लगभग एक साल पहले नौकरी छोड़ दी थी और सिर्फ महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराने पर ध्यान देने लगी थीं.