CRIS ने की जम्मू-कश्मीर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए घोषणा, टिकट रद्द करने पर लगने वाले शुल्क माफ
रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर स्टेशनों से यात्रा के आरक्षित टिकटों को रद्द कराने के लिए यात्रियों से उन पर लगने वाला शुल्क मंगलवार तक नहीं लेने का फैसला किया है. इस संबंध में सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉमेंशन सिस्टम को अपडेट करने की जरूरत है ताकि लोगों रविवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक यह सुविधा मिल सके.
नई दिल्ली : रेलवे ने जम्मू (Jammu), कटरा (Katra) और उधमपुर स्टेशनों से यात्रा के आरक्षित टिकटों को रद्द कराने के लिए यात्रियों से उन पर लगने वाला शुल्क मंगलवार तक नहीं लेने का फैसला किया है. मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि अन्य गंतव्यों से इन जगहों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.
उन्होंने कहा कि यात्रियों को सिर्फ लिपिकीय शुल्क देना होगा. सूत्रों ने बताया कि वैसे तो आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन इस संबंध में सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉमेंशन सिस्टम (सीआरआईएस) को अपडेट करने की जरूरत है ताकि लोगों रविवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक यह सुविधा मिल सके.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर पर अफवाहों का बाजार गर्म, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दिया ये जवाब
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आपात स्थिति का हवाला देकर अमरनाथ यात्रियों और सैलानियों को अपनी यात्रा छोटी करने तथा वापस जाने को कहा है. इसी पृष्ठभूमि में यह फैसला किया गया है.