गलवान घाटी में घायल जवान के पिता ने राहुल गांधी से कहा- इसमें राजनीति ना करें, हमारी सेना चीन को हरा सकती है

वीडियो में घायल हुए सैनिक के पिता कहते हैं, राहुल गांधी जी आप नेतागिरी मत करना ये राजनीति अच्छी नहीं है. वीडियो में वे कह रहे हैं, "भारतीय सेना एक मजबूत सेना है और चीन को हरा सकती है.

नई दिल्ली: लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए. जवानों के बलिदान के बाद देश में सियासत जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में अब एक घायल भारतीय सैनिक के पिता का वीडियो सामने आया है. वीडियो में घायल भारतीय सैनिक के पिता बलवंत सिंह (Balwant Singh) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर जवाब दे रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं, "भारतीय सेना एक मजबूत सेना है और चीन को हरा सकती है. राहुल गांधी इसमें राजनीति न करें... मेरे बेटे ने सेना में लड़ाई लड़ी और सेना में लड़ता रहेगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में घायल हुए सैनिक के पिता कहते हैं, राहुल गांधी जी आप नेतागिरी मत करना ये राजनीति अच्छी नहीं है. हमारा छोरा पहले भी फौज में लड़ा है और फिर और लड़ेगा शेर की तरह. भगवान चाहे तो वो ठीक हो जाएगा लेकिन फिर भी लड़ेगा.' दरअसल यह वीडियो राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब माना जा रहा है जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि पीएम के बचाव के लिए मंत्री झूठ बोल रहे हैं. यह भी पढ़ें- वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा- व्यर्थ नहीं जाने देंगे गलवान घाटी में दिया गया बलिदान, हर चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं. 

यहां देखें घायल सैनिक के पिता का वीडियो-

शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत में घायल हुए एक जवान के पिता अपनी बात कर रहे हैं. घायल जवान के पिता ने बताया था कि उनकी बेटे से बात हुई है, जिसने बताया कि उनके पास कुछ हथियार नहीं थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री अब प्रधानमंत्री को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. अपने झूठ से देश के शहीद जवानों को अपमानित मत कीजिए.

पूरे मामले में अब गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है, तो राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. अमित शाह ने घायल जवान के पिता के वीडियो को रिट्वीट किया है. शाह ने लिखा, 'एक बहादुर सैनिक के पिता बोलते हैं और उनका श्री राहुल गांधी के लिए एक बहुत स्पष्ट संदेश है. ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है, राहुल गांधी को भी ओछी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्रीय हित के साथ एकजुटता में खड़े होना चाहिए.'

Share Now

\