मुंबई: फिल्मी अंदाज में फाइव स्टार होटलों में बाप- बेटा खाते थे खाना, बिल चुकाने से पहले हो जाते थे फरार, पोल खुलने पर हुए गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

मुंबई: पुलिस ने खुद को कथित तौर पर होटल (Hotel) का अतिथि बताने वाले और वहां खाना खाने के बाद बिल का भुगतान किये बिना फरार होने वाले पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई (South Mumbai) के कफ परेड में एक पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) के कर्मचारियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा. उनकी पहचान सुहास नेरलेकर(Suhas Nerlekar) और पुत्र स्वप्निल नेरलेकर (Swapnil Nerlekar) के रूप में हुयी है। वे कांदिवली के रहने वाले हैं.

उनके काम करने के ढंग की व्याख्या करते हुये अधिकारी ने बताया कि खुद को व्यापारी बता कर वे पॉश होटल में कमरा किराए पर लेते। अपने कमरों की चाभी लेने से पहले ही वे होटल में खाना खाते तथा बिना बिल का भुगतान किये निकल लेते. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एग्जाम में फेरबदल करने वाले प्रिंसिपल समेत 13 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि शनिवार को होटल के एक कर्मचारी ने उन्हें बाहर जाते समय रोका और उनसे बिल का भुगतान करने को कहा.कफ परेड थाना के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस को सूचना दी गई और दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.