मोदी- ट्रंप की मुलाकात पर फारूक अब्दुल्ला का बयान, कहा- अमेरिका ने हमें अच्छा सबक सिखाया

फारुक अब्दुल्ला ने कहा, पीएम मोदी हर जगह आतंकवाद की बात करते हैं, उसमें कुछ नया नहीं है, परंतु अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमें अच्छा सबक सिखाया है, उन्होंने हमें टैरिफ कम करने के लिए कहा है... दोनों को बातचीत करनी चाहिए, और इसके बारे में कुछ करना चाहिए, ताकि अमेरिका से हमारे रिश्ते स्वस्थ रहें..."

फारूक अब्दुल्ला (Photo Credit- PTI)

जापान के ओसाका में जी20 समिट (G-20 Summit) के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच हुई मुलाकात और दोनो देशों के बीच हुई बातचीत पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का बयान सामने आया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी हर जगह आतंकवाद के बारे में बात करते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन ट्रम्प ने हमें अच्छा सबक सिखाया है.

फारुक अब्दुल्ला ने कहा, "वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हर जगह आतंकवाद की बात करते हैं, उसमें कुछ नया नहीं है, परंतु (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप ने हमें अच्छा सबक सिखाया है, उन्होंने हमें टैरिफ कम करने के लिए कहा है... दोनों को बातचीत करनी चाहिए, और इसके बारे में कुछ करना चाहिए, ताकि अमेरिका से हमारे रिश्ते स्वस्थ रहें..."

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने पेश किया जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव, कांग्रेस ने किया विरोध

बता दें कि जी20 सम्मेलन से हटकर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाकात हुई है. इस मीटिंग के दौरान मोदी और ट्रंप ने ईरान और ट्रेड मुद्दों के साथ 5जी कम्‍यूनिकेशन नेटवर्क्‍स के साथ ही रक्षा से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की.

शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों को नए आयाम पर पहुचाने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है. यह सिर्फ निर्दोषों की ही हत्या नहीं करता बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.’’

Share Now

\