Farmers Tractor Rally: किसानों की ट्रैक्टर रैली में मचे उपद्रव पर एक्शन में दिल्ली पुलिस, अब तक 22 FIR दर्ज
किसानों की रैली में बवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों का प्रदर्शन 26 जनवरी को उग्र हो गया. किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली (Farmers Tractor Rally) निकालने का वादा किया था, लेकिन इस ट्रैक्टर रैली में जो उपद्रव हुआ उससे राजधानी की शांति भंग हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियां और बैरिकेड तोड़े. वे जबरन दिल्ली में घुसे जिसके बाद पुलिस के साथ भिड़ंत की तस्वीरें भी सामने आई. ITO में जबरदस्त हुड़दंग हुआ. इसके बाद लालकिले में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया.

बवाल के बाद से दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बंद है, पुलिस दोषियों को ढूंढने में लगी है. अभी तक दिल्ली पुलिस 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर चुकी है. दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हाही. लाल किला में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है. Chaos at Tractor Rally: लाल किले पर अपना झंडा फहराने वाले Deep Sidhu के साथ संबंध पर Sunny Deol ने तोड़ी चुप्पी.

हुड़दंगियों की पहचान करने में जुटी दिल्ली पुलिस:

दिल्ली पुलिस हिंसा के दोषियों को ढूंढने में लगी है. पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा सिंह की भूमिका की भी जांच कर रही है. आरोप है कि इन दोनों ने प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की रैली से राजधानी दिल्ली में जो उत्पात मचा उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. पुलिस अब तक 22 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. माना जा रहा है कि अभी और एफआईआर दर्ज की जाएंगी.