Farmers 'Rail Roko': पंजाब में कई जगहों पर किसानों ने रेल रोकी, दिल्ली-यूपी और बिहार में भी किसान आंदोलन का असर

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है. जिसके अनुसार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी. किसानों के रेल रोको अभियान का असर भी दिखाई दे रहा है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोक दी है. इसके साथ ही किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहतअमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया है.

पंजाब के फतेहगढ़ में किसानों ने रोकी ट्रेन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध (Farmers Protest) प्रदर्शन जारी है. किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन (Farmers 'Rail Roko) की घोषणा की है. जिसके अनुसार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी. किसानों के रेल रोको अभियान का असर भी दिखाई दे रहा है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोक दी है. इसके साथ ही किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहतअमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया है.

बता दें कि किसानों के आंदोलन के असर राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में दिख रहा है. किसानों के आंदोलन के चलते पंजाब, हरियाणा, यूपी में सुरक्षा के बड़े इंतजाम भी किये गए है. किसानों के आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. राकेश टिकैत ने पहले ही कहा है कि यह आंदोलन एकदम शांतिपूर्ण रहने वाला है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को बताया अहंकारी राजा, कहा-किसानों का प्रदर्शन आजाद भारत का सबसे बड़ा जन आंदोलन

किसान मजदुर संघर्ष कमेटी नेअमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया-देखें तस्वीरें-

फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोकी-

रेल रोको आंदोलन के मद्देनज़र किसानों ने पलवल में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया-

वहीं किसानों के आंदोलन के कारण गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस ने बंद कर दिया है. हरियाणा में रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. राजधानी दिल्ली में किसानों के रेल रोको अभियान के चलते कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री बंद की गई है. दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को डीएमआरसी ने बंद किया है.

Share Now

\