Farmers Protest: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को बताया अहंकारी राजा, कहा-किसानों का प्रदर्शन आजाद भारत का सबसे बड़ा जन आंदोलन
रणदीप सिंह सुरजेवाला और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में लगातार जारी है. इसी बीच किसानों ने रेल रोको अभियान की घोषणा आज की है. किसानों के मसले पर कांग्रेस पूरी तरह से केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तंज कसते हुए उन्हें अहंकारी राजा बताया है. साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि किसानों का आंदोलन आजाद भारत का सबसे बड़ा जन आंदोलन है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये है आजाद भारत का सबसे बड़ा जन आंदोलन! 85 दिन, 230 से अधिक किसानों की क़ुर्बानी, नुकीले तार, कीलें, बेरीकेड, बारिश, सर्दी, खुले आसमान का आशियाना, पर संकल्प की वापस घर नही जाना, जब तक दिल्ली के अहंकारी राजा को तीन काले क़ानून ख़त्म करने को नही मनाना. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: पी चिदंबरम ने केंद्र से पूछा-क्या मोदी सरकार अब भी कृषि कानूनों को लोक्रपिय मानती है

रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-

वहीं किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. खासकर पंजाब, हरियाणा, यूपी. पश्चिम बंगाल में रेलवे सुरक्षा बलों की अतिरिक्त 20 कंपनियों की तैनाती की गई है. किसानों की तरफ से रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलाया जाएगा.