Farmers Protest: राहुल गांधी ने किया किसानों का समर्थन, कहा- हम अन्नदाताओं के साथ
राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन ने सात महीने पूरे हो गए हैं और इस बीच किसानों ने अपने अभियान में और तेजी लाई है। मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हम किसानों के साथ हैं
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन ने सात महीने पूरे हो गए हैं और इस बीच किसानों ने अपने अभियान में और तेजी लाई है. मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि हम किसानों के साथ हैं। अपने एक ट्वीट में राहुल ने लिखा है, "सीधी-सीधी बात है, हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं."
केरल के वायनाड से कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने हैशटैगफार्मसप्रोटेस्ट के साथ यह ट्वीट किया. राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं की कई बिंदुओं पर अपने विरोध के सात महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसान 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस' मना रहे हैं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा- अगर हमारे लोगों को उपराज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया तो हम दिल्ली कूच करेंगे
किसान कई राज्यों में राजभवन (गवर्नर हाउस) भी जाएंगे.पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल 26 नवंबर से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और उनकी उपज के लिए एमएसपी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.