Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी, दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर पर यातायात प्रभावित- देखें तस्वीरें
किसानों के विरोध के मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम (हरियाणा) सीमा पर ट्रैफिक जाम हो गया. दक्षिण-पश्चिम के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने कहा, "हमें यहां आने वाले किसानों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है."
नई दिल्ली: किसान अपने आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर अडिग हैं. तीन नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पांचवें दिन सोमवार को भी जारी है. कृषि कानून के खिलाफ हरियाणा-पंजाब से शुरू हुए किसानों के आंदोलन ने अब दिल्ली (Delhi) बॉर्डर पर डेरा जमा दिया है. किसानों के विरोध के मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम (हरियाणा) सीमा पर ट्रैफिक जाम हो गया. दक्षिण-पश्चिम के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने कहा, "हमें यहां आने वाले किसानों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हम एहतियाती कदम उठा रहे हैं और सिंघू और टिकरी दोनों सीमा पर तैयारी कर रहे हैं."
इससे पहले प्रदर्शनकारी किसानों ने टिकरी सीमा पर गुरु नानक जयंती के अवसर पर प्रार्थना की. उन्होंने इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों को 'प्रसाद' भी वितरित किया. प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी को जाने वाले पांच मार्गो को जाम करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारियों के उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित मैदान में जाने के बाद बातचीत शुरू करने के केन्द्र के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए रविवार को कहा था कि वे कोई सशर्त बातचीत स्वीकार नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए एक बैठक बुलाई थी. कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का ऐलान- मंच से किसी भी राजनीतिक दल को बोलने की इजाजत नहीं.
ANI अपडेट:
दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार सुबह ही लोगों को सिंघु और टिकरी बॉर्डर के बंद रहने की जानकारी देते हुए अन्य मार्ग से जाने को कहा. ट्वीट में लिखा गया, "सिंघु बॉर्डर दोनों ओर से बंद है. कृपया दूसरे मार्ग से जाएं. मुकरबा चौक और जीटीके रोड पर यातायात परिवर्तित किया गया है. भयंकर जाम लगा है. कृपया सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और रोहिणी से सिग्नेचर ब्रिज, जीटीके रोड, एनएच-44 और सिंघु बॉर्डर तक बाहरी रिंग रोड मार्ग पर जाने से बचें."
उसने अन्य एक ट्वीट में कहा, "टीकरी बॉर्डर पर भी यातायात बंद है. हरियाणा के लिए सीमावर्ती झाड़ौदा, ढांसा, दौराला झटीकरा, बडूसरी, कापसहेड़ा, राजोकड़ी एनएच-8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं."