Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत ने समर्थकों और मीडिया कर्मियों के बीच युवक को जड़ा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला
देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों नए कृषि कानूनों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच गुरुवार यानि आज गाजीपुर बार्डर पर एकाएक माहौल तब गरम हो गया जब भाकियू प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत ने अचानक अपने समर्थकों और मीडिया के बीच एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. किसानों के अनुसार यह व्यक्ति उनके संगठन का नहीं है.
नई दिल्ली, 28 जनवरी: देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों नए कृषि कानूनों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच गुरुवार यानि आज गाजीपुर बार्डर पर एकाएक माहौल तब गरम हो गया जब भाकियू प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अचानक अपने समर्थकों और मीडिया के बीच एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. किसानों के अनुसार यह व्यक्ति उनके संगठन का नहीं है. वहीं संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को पुलिस द्वारा पुछ्ताक्ष में वालंटियर बताया है.
किसान नेता राकेश टिकैत के अनुसार उन्हें उस व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लगी इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. टिकैत के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति बगल में पड़े डंडे को उठा रहा था. इसके अलावा वहां आए मीडिया कर्मियों के साथ भी वह अनैतिक व्यवहार कर रहा था. उन्होंने कहा कि जो लोग यहां गलत इरादे से आए हैं क्या उन्हें छोड़ देना चाहिए?
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: RJD नेता तेजस्वी यादव केंद्र पर भड़के, कहा- सरकार किसानों पर अपनी बात थोपना चाहती है
फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिफ्तार कर लिया है और उसके साथ पुछ्ताक्ष जारी है. सुचना के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम देवेंद्र प्रताप सिंह (Devendra Pratap Singh) है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने टिकैत के खिलाफ मामला दर्ज किया था. किसान नेता ने यह भी कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान गाजियाबाद डिएम द्वारा आदेश जारी करने के बाद भी विरोध स्थल नहीं छोड़ेंगे.