हरियाणा में भाजपा की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे और मौजूदा समय चल रहे आंदोलन को सुलझाने पर चर्चा हुई. दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराते हुए उसका हल निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए.
दोनों नेताओं के बीच यह मीटिंग इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज किए जाने के बाद फिलहाल दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ हैकेंद्र सरकार की ओर से तैयार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलित है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: दुष्यंत चौटाला बोले-केंद्र ने लिखित रूप से एमएसपी का आश्वासन देने की किसानों की मांग को स्वीकार कर लिया है, अब उन्हें तय करना है
Deputy Chief Minister of Haryana, Dushyant Chautala meets Union Defence Minister Rajnath Singh in New Delhi: Office of the Raksha Mantri (RMO) pic.twitter.com/2hmgwFWdZi
— ANI (@ANI) December 12, 2020
दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन चल . रहा है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी का हरियाणा के किसानों के बीच अच्छा जनाधार माना जाता है. उनकी पार्टी के कुछ विधायक किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं. दुष्यंत चौटाला पूर्व में कह चुके हैं कि किसानों की एमएसपी पर वह किसी तरह की आंच नहीं आने देंगे. अगर किसानों की एमएसपी प्रभावित हुई तो वह उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.