नई दिल्ली: नये कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान संगठनों के प्रतिनिधि मंडल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बुलावे पर बातचीत करने के लिए दिल्ली विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं. कृषि मंत्री के साथ कृषि कानूनों से जुड़े मसलों के साथ-साथ कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं किसानों द्वारा पिछले 6 दिन से कृषि कानून को लेकर विरोध के बाद सरकार द्वारा किसानों को बातचीत के लिए बुलाये जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने स्वागत करते हुए सरकार पर तंज कसा है.
सुरजेवाल ने कहा, देर आए दुरुस्त आए. किसान इस देश का अन्नदाता है. पिछले एक हफ्ते से किसान सड़कों पर पड़ा है. दिल्ली के चारों तरफ लाखों किसान, मजदूर, माताएं-बहनें और बच्चे बैठे हैं परन्तु अहंकारी मोदी सरकार बात को तैयार नहीं थी, अब कम से कम बातचीत का न्योता तो दिया. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय किसानों का किया समर्थन, कहा- हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक में हैं
देर आए दुरुस्त आए। किसान इस देश का अन्नदाता है। पिछले 1 हफ्ते से किसान सड़कों पर पड़ा है। दिल्ली के चारों तरफ लाखों किसान, मजदूर, माताएं-बहनें और बच्चे बैठे हैं परन्तु अहंकारी मोदी सरकार बात को तैयार नहीं थी, अब कम से कम बातचीत का न्योता तो दिया : रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस pic.twitter.com/YvHPhkoX98
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2020
बता दें कि बैठक दिल्ली के विज्ञान-भवन में हो रही हैं. इस बैठक में करीब 36 किसान नेता केंद्रीय मंत्रियों से वार्ता करेंगे. इनमें से 30 पंजाब से हैं. किसानों नेताओं से बात करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को उन्हें बातची त के लिए निमंत्रण भेजा था. हालांकि यह बैठक दो दिन बात तीन दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन सरकार की तरफ से कहा गया कि कोरोना महामारी और ठंडको देखते हुए बैठक उससे पहले करने के बारे में सरकार की तरफ से फैसला लिया गया.