Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच बिहार में एक रुपये किलो गोभी का भाव सुनकर गुस्साया किसान, खेत में तैयार फसल पर चला दिया ट्रैक्टर; देखें वीडियो
किसानों का आंदोलन कृषि बिल के खिलाफ लगातार जारी है. केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत किसान नेताओं की हुई लेकिन कोई फैसला नहीं निकल सका. हालांकि अब तक कोई अच्छी खबर नहीं आयी है. केंद्र और किसानों की तरफ से लगातार बयानबाजी जरूर हो रही है. इसी बीच बिहार के समस्तीपुर से एक बेहद ही चौकानेंवाली खबर सामने आयी है. जहां गोभी का उचित मूल्य न मिलने से किसान इतना नाराज हो गया कि उसने अपने खेत में तैयार फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया.
नई दिल्ली, 14 दिसंबर. किसानों का आंदोलन कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ लगातार जारी है. केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत किसान नेताओं की हुई लेकिन कोई फैसला नहीं निकल सका. हालांकि अब तक कोई अच्छी खबर नहीं आयी है. केंद्र और किसानों की तरफ से लगातार बयानबाजी जरूर हो रही है. इसी बीच बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) से एक बेहद ही चौकानेंवाली खबर सामने आयी है. जहां गोभी का उचित मूल्य न मिलने से किसान इतना नाराज हो गया कि उसने अपने खेत में तैयार फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया.
बता दें कि किसान ने तैयार फसल पर ट्रैक्टर इसलिए चलाया क्योंकि उसे गोभी की फसल पर मंडी में एक रुपये प्रति किलो दाम मिल रहा था. यह मामला जिले के मुक्तापुर का है. पीड़ित किसान का नाम ओम प्रकाश यादव है. वैसे इस वर्ष गोभी की फसल काफी अच्छी हुई है लेकिन किसानों को मंडियों में सही दाम नहीं मिल रहा है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पपेट शो के माध्यम से किया गया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो
खेत में तैयार फसल पर किसान ने चला दिया ट्रैक्टर, देखें वीडियो-
ज्ञात हो कि फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान का कहना है कि पहले गोभी को मजदुर से कटवाना पड़ता है फिर अपने खर्चे से बोरे में पैक कराया जाता है. जिसके बाद किसी गाड़ी से मंडी पहुंचाया जाता है. लेकिन इस बार मंडी में एक रुपये प्रति का दाम मिल रहा है. जिसके चलते मजबूरन उसे यह कदम उठाना पड़ा है.