Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच बिहार में एक रुपये किलो गोभी का भाव सुनकर गुस्साया किसान, खेत में तैयार फसल पर चला दिया ट्रैक्टर; देखें वीडियो

किसानों का आंदोलन कृषि बिल के खिलाफ लगातार जारी है. केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत किसान नेताओं की हुई लेकिन कोई फैसला नहीं निकल सका. हालांकि अब तक कोई अच्छी खबर नहीं आयी है. केंद्र और किसानों की तरफ से लगातार बयानबाजी जरूर हो रही है. इसी बीच बिहार के समस्तीपुर से एक बेहद ही चौकानेंवाली खबर सामने आयी है. जहां गोभी का उचित मूल्य न मिलने से किसान इतना नाराज हो गया कि उसने अपने खेत में तैयार फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया.

खेत में तैयार फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर. किसानों का आंदोलन कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ लगातार जारी है. केंद्र के साथ कई दौर की बातचीत किसान नेताओं की हुई लेकिन कोई फैसला नहीं निकल सका. हालांकि अब तक कोई अच्छी खबर नहीं आयी है. केंद्र और किसानों की तरफ से लगातार बयानबाजी जरूर हो रही है. इसी बीच बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) से एक बेहद ही चौकानेंवाली खबर सामने आयी है. जहां गोभी का उचित मूल्य न मिलने से किसान इतना नाराज हो गया कि उसने अपने खेत में तैयार फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया.

बता दें कि किसान ने तैयार फसल पर ट्रैक्टर इसलिए चलाया क्योंकि उसे गोभी की फसल पर मंडी में एक रुपये प्रति किलो दाम मिल रहा था. यह मामला जिले के मुक्तापुर का है. पीड़ित किसान का नाम ओम प्रकाश यादव है. वैसे इस वर्ष गोभी की फसल काफी अच्छी हुई है लेकिन किसानों को मंडियों में सही दाम नहीं मिल रहा है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पपेट शो के माध्यम से किया गया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

खेत में तैयार फसल पर किसान ने चला दिया ट्रैक्टर, देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि फसल पर ट्रैक्टर चलाने वाले किसान का कहना है कि पहले गोभी को मजदुर से कटवाना पड़ता है फिर अपने खर्चे से बोरे में पैक कराया जाता है. जिसके बाद किसी गाड़ी से मंडी पहुंचाया जाता है. लेकिन इस बार मंडी में एक रुपये प्रति का दाम मिल रहा है. जिसके चलते मजबूरन उसे यह कदम उठाना पड़ा है.

Share Now

Tags

1 रुपये किली गोभी arvind kejriwal Farm laws farmers protest Haryana-Delhi border hunger strike Narendra Singh Tomar Puppet Show Singhu border अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष जेपी नड्डा अमति शाह अरविंद केजरीवाल आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा किसान आंदोलन किसान मोर्चा किसान संगठन किसानों की भूख हड़ताल कृषि कानून कृषि कानून 2020 कृषि बिल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गोभी तमिलनाडु दिल्ली नरेंद्र सिंह तोमर पंजाब पपेट शो पीएम मोदी बिहार भूख हड़ताल महाराष्ट्र मोदी सरकार राजनाथ सिंह किसान नेता समस्तीपुर सिंघु बॉर्डर सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर

\