पाकिस्तान आम चुनाव के बाद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) वहां की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चंद दिनों बाद पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेनेवाले हैं. लेकिन अब हैरानी की बात ये है कि उनकी जीत से बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को भी काफी फायदा हुआ है. फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से पॉपुलर हुए इमरान खान और पाकिस्तान के पॉलिटिशियन इमरान खान के बीच लोग कंफ्यूज हो गए हैं.
अब इसी कंफ्यूजन का फायदा एक्टर इमरान खान को मिल रहा है. उन्हें बीते कुछ दिनों से ढ़ेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें खूब टैग कर रहे है. अब ऐसे में इस कंफ्यूजन का फायदा खुद इमरान भी ले रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक बधाई संदेश शेयर किया है जिसमें लिखा है, “एक सफल नेता सही समय पर सही फैसले लेता है. वो सच्चे दोस्त और समर्थकों को पहचानता है और वफादार टीम मेंबर्स को चुनता है. अब ये 10 साल का लंबा शासन है और मुझे पहले दिन से ही आपकी टीम से जुड़ना है.”
इस फोटो को शेयर करके इमरान ने कैप्शन दिया, “अब मुझे लगता है कि मैं एक्शन में आने की इस घड़ी को नजरअंदाज नहीं कर सकता. इस हफ्ते कुछ पॉलिसीज ड्राफ्ट करना शुरू करूंगा. इसपर मैं आप सभी को अपडेटेड रखूंगा.”
मजे की बात ये भी है कि इमरान खान का बॉलीवुड करियर काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. लेकिन पाकिस्तान आम चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीटीआई चीफ इमरान खान के साथ ही उन्हें भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल हो रही है.