Dhruv Rathi Death Threat: मेरे खिलाफ फेक आरोप, रोजाना जान से मारने की मिल रही धमकी; युट्यूबर ध्रुव राठी ने पोस्ट शेयर कर रखी अपनी बात
पॉपुलर युट्यूबर ध्रुव राठी को जान से मारने की धमकियां मिल रही है और उनपर झूठे आरोप लगाने की बात उन्होंने अपने ट्विटर एक्स पर शेयर की है.
Dhruv Rathi Death Threat: पॉपुलर युट्यूबर ध्रुव राठी को जान से मारने की धमकियां मिल रही है और उनपर झूठे आरोप लगाने की बात उन्होंने अपने ट्विटर एक्स पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है की तुम एक ध्रुव राठी को शांत करोगे तो हजार ध्रुव राठी पैदा होंगे.ऐसा ध्रुव ने लिखा है. ध्रुव राठी कुछ महीनों से काफी चर्चा में है. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार की पॉलिसी को लेकर काफी खुलासे किए है. दिल्ली की नेता स्वाति मालीवाल को लेकर भी उन्होंने वीडियो बनाया था और उनके समर्थन में पोस्ट की थी. जिसके कारण मालीवाल को भी धमकी के फ़ोन आ रहे है, ऐसा खुद मालीवाल ने कहा है. अब ध्रुव राठी को भी जान से मारने की धमकी मिली है.
ध्रुव ने अपने पोस्ट में लिखा है की ,'मेरे खिलाफ फर्जी आरोप, रोजाना जान से मारने की धमकियां, अमानवीय अपमान, मुझे बदनाम करने के लिए अभियान... अब मुझे इसकी आदत हो गई है.
देखें ट्वीट :
उन्होंने आगे लिखा है की ,' विडंबना यह है कि अपराधी पीड़ित होने का नाटक कर रहे हैं. हर कोई जानता है कि इस सबके पीछे कौन है. वे मुझे चुप कराना चाहते हैं. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. 1 ध्रुव राठी को चुप कराओगे तो 1000 नये खड़े हो जायेंगे. यह भी पढ़े :Alibaug 10th Student: बेटे को 10वीं में मिले 50 प्रतिशत मार्क्स, ख़ुशी में परिजनों ने जेसीबी में चढ़ाकर निकाला जुलुस,अलीबाग के उरण की घटना -Watch Video
सोशल मीडिया पर ध्रुव की यह पोस्ट अब वायरल हो रही है. जिसको लेकर लोग कमेंट भी कर रहे है. ध्रुव को उनके वीडियो बनाने के बाद जीतना सपोर्ट मिल रहा था, उतना ही उनका विरोध भी हो रहा था.